Our Environment
परिचय (Introduction) पृथ्वी पर जीवन (life) होने के कारण यह सौर मण्डल का एक विशिष्ट ग्रह है। पृथ्वी पर उपस्थित जीवन के दो महत्वपूर्ण कारक जल तथा ताप हैं। जल जीवन का प्रमुख घटक है तथा यह पृथ्वी पर प्रचुर मात्रा में उपस्थित है। पृथ्वी की सूर्य से उचित दूरी होने के कारण इसका ताप बुध तथा शुक्र की भाँति अत्यधिक उच्च (high) या बृहस्पति तथा शनि आदि की भाँति अत्यधिक निम्न (low) नहीं है। पृथ्वी एक जटिल निकाय है एवं अध्ययन की सुविधा के लिये इसे निम्न घटकों में विभाजित कर सकते हैं पृथ्वी अजैविक घटक (Non-living components) जैविक घटक (Living components) वायुमण्डल (वायु) जलमण्डल (जल) स्थल मण्डल (भूमि) जन्तु (Animals) (Plants) विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत वातावरण में होने वाले रासायनिक परिवर्तनों का अध्ययन किया जाता है, उसे पर्यावरणीय रसायन (environmental chemistry) कहते हैं। हमारे चारों ओर का परिवेश (surrounding) जैसे— जल, वायुमण्डल, भूमि, पेड-पौधे, पशु-पक्षी, मनुष्य, सूर्य का प्रकाश तथा विभिन्न वाहन आदि सम्मिलित हैं। जीव अपने चारों ओर के पर्यावरण को प्रभावित करता है तथा पर्यावरण जीवों को प्रभाव...









